Lal Bahadur Shastri को तोलने के लिए 55 साल पहले दिया 56 किलो सोना,कोर्ट का ये आदेश | वनइंडिया हिंदी

2020-08-06 293

In a case going on in the CJM Court of Udaipur, the court has given instructions to surrender 56 kg 857 grams of gold presented to the Central GST Department in order to weigh them in the welcome of former Prime Minister Lal Bahadur Shastri. The current price of this gold is estimated to be around 31 crores. In this case, on behalf of CGST, senior advocate Sanjeev Purohit of Jaipur and Praveen Khandelwal and Bhanwar Singh Deora of Udaipur were advocated.

उदयपुर के सीजेएम कोर्ट में चल रहे एक मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्वागत में उनको तोलने के लिए भेंट किया गया 56 किलो 857 ग्राम सोना सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट के सुपुर्द करने के निर्देश दिए हैं. इस सोने की वर्तमान कीमत करीब 31 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इस मामले में सीजीएसटी की ओर से जयपुर के वरिष्ठ वकील संजीव पुरोहित और उदयपुर के वकील प्रवीण खंडेलवाल और भंवर सिंह देवड़ा ने पैरवी की थी.

#LalBahadurShastri #Gold #LalBahadurShastriWeight

Videos similaires